Posts

Showing posts from September, 2017

Betalghat बेतालघाट

Image
बेतालघाट नैनीताल जिले का 1 छोटा सा शहर है लेकिन ये काफी फेमस जगह है इसका मुख्य कारण यह है कि यहां थाना ब्लॉक तहसील  बैंक काफी कुछ सरकारी ऑफिस है पहाड़ो में ऐसी सुविधाएं हर जगह उपलब्ध नही हो पाती है इसलिए ये खास बाजार है ।।इस लिंक पे क्लिक करे https://youtu.be/lr-Sc5iXw9A बेतालघाट  में सबसे खास नाकुवा बुबु का  ओर और बेतालेस्वर महादेव का मंदिर भी है  जहा हर साल फरवरी में आने वाले शिवरात्रि का मेला भी लगता है इस वीडियो को  देख के आप अंदाजा लगा सकते है कि इतनी जनसंख्या  आखिर क्यों आती है तो दोस्तो अगर आपको बेतालघाट की जानकारी अच्छी लगी तो शेयर कीजिये  फॉलो करें ।

कुमाऊ में खेती

Image
उत्तराखंड भारत का 1 ऐसा राज्य है जहाँ किसान को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। छोटे छोटे खेतो में बैलो को लेके बड़ी परेशानी बन जाती है इसका खास कारण यह है कि यहां पहाड़ी इलाके है तो टैक्टर व अन्य चीजें खेतो के लिए कार्य मे नही लिए जाते है ।। आज उत्तराखंड में यही कारणों की वजह से लोगो ने पहाड़ छोड़ने सुरू कर दिए देव भूमि अपने आप मे बहुत महान है ठण्डी हवा पानी सभी चीजें उपलब्ध है ।। लेकिन मुख्य कारण है आजकल लोगो ने यहां से पलायन करना सुरु कर दिया अब सिर्फ बुजर्ग लोग ही बचे है । इसका एक वीडियो देखिये https://youtu.be/ryZija2Y8io इस लिंक में ।।

रंगीलो कुमाऊँ ।।

Image
उत्तराखंड पहाड़ में कुमाऊँ की संस्कृति सबसे अलग है ।। आज उत्तराखंड अपने आप में 1 अलग पहचान बनाया हुवा है ।। वैसे तो उत्तराखंड में 2 मण्डल है 1 कुमाऊँ और 1 गढ़वाल लेकिन यहाँ की बिसेस्ता यह है कि कुमाऊँ को रंगीला जाता है और गढ़वाल को छबीला  यहाँ की संस्कृति दुनिया में आज अलग पहचान बनाये हुवे है