उत्तराखंड की कुमाऊनी राम लीला
नमस्कार सभी उत्तराखंड के प्रेमी और निवासियो को कुमाऊनी रामलीला --- वैसे तो राम लीला भारत के कई राज्यो में होती आयी है लेकिन बात करे उत्तराखंड की तो में कुमाऊ का हु तो मुझे कुमाऊं का ज्ञान ज्यादा है वैसे तो हमारा पूरा उत्तराखंड महान है । तो हम बात कर रहे थे कुमाऊनी रामलीला की तो दोस्तो कुमाऊनी रामलीला वर्षो से इसलिए खास होती आयी है कि इसमें पहाड़ी व्यंग्य कॉमेडी बहुत ज्यादा होती है बीच बीच मे जो लोगो को काफी खुश करने में मददगार रहती है ।।। मेंरे गांव के काफी नजदीक नजदीक में बहुत जगह रामलीला होती है । बेतालघाट की रामलीला ~~ बेेतलघाट की रामलीला को भी काफी समय हो गया कि हर साल यहा रामलीला होती आ रही है बड़ी बात यह भी है कि यहां हर साल श्री शंकर जोशी जी को रावण के अभिनय में देखा जाता है जो बहुत कड़क आवाज और दमदार रोल में नजर आते है । यहां बहुत दूर दूर से लोग आते है घंघरेटी आमबाड़ी अमेल चापड़ जतना । और भी दूर दूर के गाँव से लोग बेतालघाट की रामलीला का आनंद लेते है ।। रिची रामलीला ------ रिची भतरोजखान से 10 km के आस पास रानीखेत रोड़ में...
Comments
Post a Comment