उत्तराखंड की कुमाऊनी राम लीला

नमस्कार सभी उत्तराखंड के प्रेमी और निवासियो को
कुमाऊनी रामलीला ---

वैसे तो राम लीला भारत के कई राज्यो में होती आयी है लेकिन बात करे उत्तराखंड की तो 
में कुमाऊ का हु तो मुझे कुमाऊं का ज्ञान ज्यादा है वैसे तो हमारा पूरा उत्तराखंड महान है ।  

तो हम बात कर रहे थे कुमाऊनी रामलीला की तो दोस्तो 
कुमाऊनी रामलीला वर्षो से इसलिए खास होती आयी है कि इसमें पहाड़ी व्यंग्य कॉमेडी बहुत ज्यादा होती है बीच बीच मे जो लोगो को काफी खुश करने में मददगार रहती है ।।।

मेंरे गांव के काफी नजदीक नजदीक में बहुत जगह रामलीला  होती है ।

बेतालघाट की रामलीला ~~ बेेतलघाट
 की रामलीला को भी काफी समय हो गया कि हर साल यहा रामलीला होती आ रही है बड़ी बात यह भी है कि यहां हर साल श्री शंकर जोशी जी को रावण के अभिनय में देखा जाता है जो बहुत कड़क आवाज और दमदार रोल में नजर आते है ।
यहां बहुत दूर दूर से लोग आते है घंघरेटी आमबाड़ी अमेल चापड़ जतना । और भी दूर दूर के गाँव से लोग बेतालघाट की रामलीला का आनंद लेते है ।।

रिची रामलीला ------ रिची भतरोजखान से 10 km के आस पास रानीखेत रोड़ में पड़ता है यहाँ भी काफी लंबे समय से रामलीला होती आयी है ।
मनोरंजन के मामले में ये भी और जगह से कम नही है एक बार मे भी गया था मेरे हंसते हंसते लोट पोट हो गए थे । जब सुर्फ़ नखा का लक्मन जी नाख काट देते है तो वो रोति हुवी खर धुसन के पास आती है तो खर धुसन बोलते है मंत्री ये रोने की आवाज कहा से आ रही है तब मंत्री बोलता है पत ना हो महाराज तुमरी बेणी आपण नाख के मालपु जोस बने ले रे ।
यहा भी लोग भतरोजखान कालाखेत वैना स्यु जैना दीघतरी मछपानी बहुत दूर दूर से रामलीला देखने आते है ।।

नोघर मनकोट की रामलीला noughar...

नोघर मनकोट के पास का गांव है यहां भी बहुत पुराने समय  से रामलीला चली आ रही है इसका कॉमेडी का एक वीडियो किसी ने डाला था फेसबुक में  तो यहाँ भी लोग दूर दूर से आते है रामलीला का आनंद लेने को जैसे बिसालकोट मनकोट मयू मटेला लछिना मनारी बगवान और आसपास के बहुत गांव के लोग ।।

बाकी ओर जगह की ज्यादा जानकारी मुझे मालूम नही है

तो दोस्तो उम्मीद है आपको हमारी जानकारी जरूर पसंद आई होगी

कोई गलती हो तो माफ् कीजिये धकन्यावाद ।।

Comments

Popular posts from this blog

Betalghat बेतालघाट

कुमाऊ में खेती

उत्तराखंड के पहाड़ी खेतो में कैसे होती है खेती जरूर देखिये ओर लोगो को भी शेयर कीजिये